सत्रह लाख अफगान प्रवासियों को निर्वासित करने की योजना ‘चरणबद्ध और व्यवस्थित’ तरीके से लागू होगी : पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्रलय ने शुक्रवार को कहा कि 17 लाख अफगान नागरिकों सहित अवैध प्रवासियों को देश से निर्वासित करने की घोषित योजना को ‘चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके’ से लागू किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह बयान संभवत: इस्लामाबाद द्वारा मंगलवार को अप्रत्याशित रूप से घोषित योजना से उत्पन्न अंतरराष्ट्रीय चिंताओं.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्रलय ने शुक्रवार को कहा कि 17 लाख अफगान नागरिकों सहित अवैध प्रवासियों को देश से निर्वासित करने की घोषित योजना को ‘चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके’ से लागू किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह बयान संभवत: इस्लामाबाद द्वारा मंगलवार को अप्रत्याशित रूप से घोषित योजना से उत्पन्न अंतरराष्ट्रीय चिंताओं को शांत करने और अफगान शरणाíथयों के बीच व्याप्त भय को दूर करने के लिए दिया गया है। पाकिस्तान ने कहा है कि बिना वैध दस्तावेज के देश में रह रहे अफगानों सहित सभी प्रवासियों को सामूहिक गिरफ्तारी एवं जबरन निर्वासन से बचने के लिए 31 अक्टूबर से पहले स्वेच्छा से अपने-अपने देशों को लौटना होगा।

पाकिस्तान की इस घोषणा के बाद बिना दस्तावेजों के रह रहे लोगों में भय व्याप्त हो गया और फैसले की कई अधिकार समूहों ने निंदा की थी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अफगान नागरिकों को जबरन वापस भेजना उनको खतरे में डालना होगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने शुक्रवार को कहा कि नयी नीति केवल अफगान नागरिकों को लक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम पिछले चार दशकों से अफगान शरणाíथयों की उदारता से मेजबानी कर रहे हैं।’’

बलोच ने कहा कि 1979-1989 की अवधि में सोवियत कब्जे के दौरान इनमें से लाखों लोग अफगानिस्तान छोड़कर चले आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘उन 14 लाख अफगान नागरिकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, जो पाकिस्तान में शरणार्थी के रूप में पंजीकृत हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी नीति केवल उन व्यक्तियों के लिए है, जो अवैध रूप से यहां रह रहे हैं, चाहे उनकी राष्ट्रीयता कुछ भी हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, दुर्भाग्य से एक गलतफहमी या गलत बयानी हुई है और किसी कारण से लोगों ने इसे अफगान शरणाíथयों के साथ जोड़ना शुरू कर दिया है।’’

- विज्ञापन -

Latest News