इंटरनेशनल डेस्क: फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल पर जो कहर बरपाया है उसकी तस्वीरें चीख-चीख कर हमास के दरिंदों की दरिंदगी बयां कर रही हैं। पूरी दुनिया इन तस्वीरों को देख सिहर उठी है। इजरायल-फिलिस्तीनी जंग की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वो काफी परेशान करने वाले हैं हमास के हमले में इजरायल के करीब 800 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
A father embraces his baby who was killed in an Israeli air strike in Gaza, today. #Israel #Palestine #Gaza pic.twitter.com/c98YDtgQuI
— Muhammad Atif (@muhammadatif_if) October 9, 2023
वहीं फिलिस्तीन को भी भारी नुकसान हुआ है। सोशल मीडिया पर एक दिल को कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक पिता अपनी मासूम बेटी को कलेजे से लगाए बिलखता हुआ नजर आ रहा है। पिता की हालत देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू आ गए।
वायरल वीडियो में क्या?
वीडियो में एक पिता अपनी मासूम बच्ची की लाश को कलेजे से लगाए रोता हुआ दिख रहा है। फिलिस्तीनी समर्थकों की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये एक फिलिस्तीनी शख्स है जिसने इजरायली एयरस्ट्राइक में अपनी मासूम बच्ची को खो दिया।
वहीं वीडियो देख लोग कमेंट कर रहे हैं कि इस मासूम बच्ची का क्या कसूर था जो इसे इस तरह की मौत दी गई। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में 704 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 4,000 लोग घायल हुए हैं. वहीं इधर, इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमास के हमले के बाद 900 लोगों की मौत और 2,600 घायलों की रिपोर्ट दी है।