पुणोः शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि इज़राइल-फलस्तीन के मुद्दे को लेकर भारत के रुख पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। यहां पत्रकारों से बात करते हुए सुले ने कहा कि इजराइल का समर्थन करके नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक अलग रास्ता चुन लिया है। उनसे पूछा गया था कि हमास के इज़राइल पर हमले के बाद छिड़ी लड़ाई के बीच केंद्र सरकार इज़राइल का समर्थन कर रही है जबकि कांग्रेस फलस्तीनियों के अधिकारों की बात कर रही है।
सुले ने कहा कि इज़राइल-फलस्तीन संघर्ष पर भारत की नीति अब तक एक समान रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे अटल बिहारी वाजपेयी हों, या इंदिरा गांधी, भारत की इज़राइल फलस्तीन मुद्दे पर एक ही नीति रही है। सांसद ने कहा, कि भारत का इस मुद्दे पर हमेशा एक रुख रहा है, लेकिन केंद्र सरकार (इस बार) अलग रुख अपना रही है। जब विदेशी मामलों से जुड़े ऐसे मुद्दे उठते हैं तो सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।
सुले ने कहा, कि फिलहाल दुनिया में जंग छिड़ी है।’’ बारामती से लोकसभा सदस्य ने सर्वदलीय बैठक या देश के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुद्दे पर चर्चा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह करती हूं। कांग्रेस कार्य समिति ने फलस्तीनी लोगों के भूमि, स्व-शासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को सोमवार को दोहराया और तत्काल संघर्ष विराम और लंबित मुद्दों पर बातचीत का आह्वान किया।