बेरूतः लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्ला आंदोलन ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल में हुए विस्फोट की निंदा करते हुए ‘आक्रोश दिवस‘ का आह्वान किया और इस ‘नरसंहार‘ के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया। जानकारी के अनुसार, हिजबुल्ला ने मंगलवार को हमले को ‘नरसंहार‘ और ‘क्रूर अपराध‘ बताते हुए कहा, ‘कल, बुधवार को दुश्मन के खिलाफ आक्रोश का दिन होगा।‘
वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया है कि इस्लामिक जिहाद द्वारा दागे गए एक रॉकेट के कारण गाजा अस्पताल में विस्फोट हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर है। हमास और अधिकांश अरब देशों ने इजराइल को दोषी ठहराया है।