विज्ञापन

शादी के एक साल बाद ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फेमस कपल ने लिए अलग होने का फैसला, शौक में फैंस

फेमस टीवी एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ को लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, दोनों जल्द ही डिवोर्स लेने वाले हैं। करण और निधि की मैरिज लाइफ में कुछ महीनों से दिक्कतें चल रही थी और इसीलिए कपल ने अलग होने का फैसला लिया। सिर्फ यही नहीं बल्कि निधि.

फेमस टीवी एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ को लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है दरअसल, दोनों जल्द ही डिवोर्स लेने वाले हैं। करण और निधि की मैरिज लाइफ में कुछ महीनों से दिक्कतें चल रही थी और इसीलिए कपल ने अलग होने का फैसला लिया। सिर्फ यही नहीं बल्कि निधि बेंगलुरु में शिफ्ट हो गई हैं और अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं।

एक इंटरव्यू में निधि ने बातचीत में कहा, ‘हां, हमारा तीन महीने पहले तलाक हो गया. हम एक साल पहले अलग हो गए थे. मुझे लगता है कि टॉक्सिसिटी किसी भी रिश्ते में स्वीकार नहीं होनी चाहिए. दिमागी सुकून,आपसी रिस्पेक्ट, ईमानदारी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी शादी में बहुत जरुरी है.’

बता दें कि निधि ने भी टीवी के कई फेमस शो किये हैं जिनमें से मेरे डैड की दुल्हन, किस्मत का खेल और श्रीमद्भागवत महापुराण जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। निधि ने बेंगलुरु में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने को लेकर कहा,’मुंबई हमेशा दिल के करीब रहेगा। मैं एक्टिंग को लेकर पैशेनेट हूं और ये हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहेगा। लेकिन फिलहाल में अपना ब्रेक एंजॉय कर रही हूं और अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के करियर पर फोकस कर रही हूं। जब भी मैं एक्टिंग करना चाहूंगी तो मुंबई आऊंगी.’

 

Latest News