विज्ञापन

डिकॉक के बड़े शतक और क्लासेन की तूफानी पारी ने बांग्लादेश को दिया 382 रन का टारगेट

मुंबईः बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में मंगलवार को यहां पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डिकॉक ने 140 गेंद पर.

मुंबईः बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में मंगलवार को यहां पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डिकॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाकर वर्तमान टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया। उनकी पारी में 15 चौके और सात छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान एडेन मार्कराम (69 गेंद पर 60 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

डिकॉक ने इसके बाद क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 87 गेंद पर 142 रन जोड़े। क्लासेन ने केवल 49 गेंद पर 90 रन बनाए, जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल हैं। उन्होंने डेविड मिलर (15 गेंद पर नाबाद 34) के साथ केवल 25 गेंद पर 65 रन की साझेदारी की। इससे दक्षिण अफ्रीका अंतिम 10 ओवर में 144 रन जोड़ने में सफल रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा उसने रीजा हेंडरिक्स (12) और रासी वान डेर डुसेन (01) के विकेट जल्दी गंवा दिए। हेंडरिक्स शुरू में मिले जीवन दान का फायदा नहीं उठा पाए और शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। मेहदी हसन मिराज ने अगले ओवर में डेर डुसेन को पगबाधा आउट करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 36 रन कर दिया।

पहले 10 ओवर में अगर बांग्लादेश का दबदबा रहा तो इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की तूती बोली। बांग्लादेश के स्पिनरों ने शुरू में उनको दबाव में रखा लेकिन डिकॉक जैसे बल्लेबाज को लंबे समय तक मौन नहीं रखा जा सकता था। उन्होंने कप्तान शाकिब अल हसन पर छक्का जड़कर खामोशी तोड़ी जबकि महमुदुल्लाह पर रिवर्स स्वीप से लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। मार्कराम ने इस बीच सहयोगी की भूमिका अच्छी तरह से निभाई। उन्होंने मिराज पर चौका लगाकर अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। मार्कराम इसके बाद शाकिब की गेंद पर एक हाथ से लॉफ्टेड शॉट लगाने के प्रयास में लॉन्ग ऑफ पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए।

डिकॉक हालांकि वानखेड़े स्टेडियम के अपने पसंदीदा मैदान पर लंबी पारी खेलने के लिए प्रतिबद्ध थे। उन्होंने ठीक 100 गेंद पर वर्तमान टूर्नामेंट का अपना तीसरा और वनडे करियर का 20वां शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अधिक तेजी दिखाकर शोरिफुल पर छक्का लगाया तथा शाकिब के एक ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़कर 22 रन बटोरे। जब लग रहा था कि डिकॉक वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहेंगे तब उन्होंने हसन महमूद (67 रन देकर दो विकेट) की गेंद बैकवर्ड प्वाइंट पर उछाल दी जहां नासुम अहमद ने उसे बड़ी खूबसूरती से कैच में बदल दिया।

क्लासेन को देखकर लग रहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में खेली गई अपनी 109 रन की पारी को ही आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया जबकि मिलर ने शोरिफुल के ओवर में यही कारनामा दिखाया। क्लासेन हसन महमूद के धीमे बाउंसर पर स्वीपर कवर पर कैच देने के कारण अपना लगातार दूसरा शतक पूरा नहीं कर पाए। मिलर ने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए।

Latest News