विज्ञापन

VIL 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगी: बिड़ला

नयी दिल्ली: उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने शुक्रवार को कहा कि दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) आने वाली तिमाहियों में 5जी नेटवर्क शुरू करने और 4जी सेवाओं का विस्तार करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगी। संकटग्रस्त वीआईएल के शेयरधारकों में से एक आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष बिड़ला ने यहां ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ के उद्घाटन.

नयी दिल्ली: उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने शुक्रवार को कहा कि दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) आने वाली तिमाहियों में 5जी नेटवर्क शुरू करने और 4जी सेवाओं का विस्तार करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगी। संकटग्रस्त वीआईएल के शेयरधारकों में से एक आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष बिड़ला ने यहां ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ के उद्घाटन सत्र में यह बात कही।उन्होंने कहा, ‘‘ आने वाली तिमाहियों में वोडाफोन आइडिया 5जी नेटवर्क शुरू करने और पूरे देश में 4जी सेवाओं का विस्तार करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश शुरू करेगा।

इसके अलावा कंपनी महत्वपूर्ण तथा उभरते क्षेत्रों में एक मजबूत आपूíत श्रृंखला स्थापित करने के सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें ओपन आरएएन (रेडियो एक्सेस नेटवर्क) भी शामिल है।’’बिड़ला ने कहा कि यह प्रयास नवोन्वेषी भारतीय कंपनियों को वैश्विक बाजारों के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों डिजाइन तैयार करने में सक्षम बनाएगा। बिड़ला ने कहा, ‘‘ भारत का डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र अभूतपूर्व वृद्धि की कगार पर खड़ा है।’’ ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का समापन 29 अक्टूबर को होगा।

Latest News