हिसार: हरियाणा के हिसार में सातरोड रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के एक डिब्बे के दो पहिए पटरी से उतर गए, जिसके बाद शुक्रवार शाम को करीब एक घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर खंड के अंतर्गत रेवाड़ी-हिसार रेलवे लाइन पर हांसी-हिसार रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन के पहिए पटरी से उतर गए।बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश दावेलिया ने बताया कि करीब एक घंटे बाद इस मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई, जब मालगाड़ी हांसी से लुधियाना जा रही थी।अधिकारियों के मुताबिक, मालगाड़ी के दो पहिए पटरी से उतरने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण दिल्ली-बठिंडा के बीच चलने वाली किसान एक्सप्रेस को हांसी स्टेशन पर रोक दिया गया, हालांकि बाद में उसे रवाना कर दिया गया।