नई दिल्ली: भारती एयरटेल और प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिये फोन कॉल की सुविधा देने के लिए साझेदारी करने का शनिवार को ऐलान किया। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पहली बार देश में एक ओवर-द-टॉप (ओटीटी) कंपनी मोबाइल और लैंडलाइन उपभेक्ताओं को जोड़ सकेगी।
लेकिन अभी यह सेवा केवल कंपनी से जुड़े ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगी। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के जरिये उपभेक्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं ऑनलाइन बैठकों की सुविधा मुहैया कराई जाती है। एयरटेल आईक्यू के कारोबार प्रमुख अभिषेक बिस्वाल ने कहा, माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक के साथ एयरटेल की कनेक्टिविटी की पारंपरिक ताकत के मेल का नतीजा विश्वसनीयता, लागत बचत, प्रबंधन में आसानी और सभी ग्राहकों तक पहुंच के रूप में निकलेगा।
इससे वे केवल उत्पादकता पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। यह नई सेवा उद्यमों को काम के प्रवाह के भीतर संचार और सहयोग को सुव्यवस्थित करने वाले दलों के अनुभव से बाहरी उपयोगकर्ताओं को कॉल करने और कॉल लेने में सक्षम बनाएगी।
माइक्रोसॉफ्ट के भारत एवं दक्षिण एशिया क्षेत्र की प्रमुख (मॉडर्न वर्क एवं सर्फेस) श्रुति भाटिया ने कहा, “हम एयरटेल के साथ साझेदारी कर और एक नवाचारी समाधान लाकर रोमांचित हैं। इससे भारत के श्रमबल को उत्पादकता, सहयोग एवं सक्षमता का नया स्तर हासिल करने में मदद मिलेगी।