नई दिल्ली: ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपना व्यवसाय करना पसंद करतें है। कई व्यवसाय तो ऐसे हैं जिनमे बहुत ही ज्यादा मुनाफा होता है। इन्ही में से एक है मुर्गी पालन जिससे आप हर महीने 25 से 30 हजार की कमाई कर सकतें है। अधिकतर मुर्गियां एक साल में कम से कम 150 से 250 तक अंडे देती हैं। वहीं, मुर्गियों के चूजे भी लगभग 5 से 6 महीने में अंडे देना शुरू कर देते हैं।
इस तरह से आप अगर अपने पोल्ट्री फॉर्म में कुछ ही मुर्गियों का पालन करते हैं, तो साल भर में ही उससे मोटी कमाई कर सकते हैं। बाजार में अंडे और चिकन के डिमांड के चलते मुर्गी पालन एक शानदार व्यवसाय के तौर पर सामने आया है। कम जगह और कम लागत में ये बिजनेस किसानों को अच्छा मुनाफा देता है। पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए किसानों को सरकार से भी आर्थिक मदद मिलती है।
भारतीय बाजार में एक चूजे की कीमत 30 से 35 रुपये से शुरू होती है। अगर आप बिजनेस के लिए 100 चूजे खरीदते हैं, तो आपको लगभग 3,000 रुपये तक खर्च करने होंगे। ये चूजे जब मुर्गे बन जाएंगे तो मार्केट में इनकी कीमत बढ़ जाएगी। एक-एक मुर्गाी तकरीबन 500 रुपये से ज्यादा में बिकती है तो अगर हम महीने में 20 मुर्गे-मुर्गी की बिक्री करते हैं तो भी 10 हजार की कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर हम मुर्गियों के अंडे बेचकर भी तकरीबन महीने के 10 से 15 हजार रुपये कमा सकते हैं। ऐसे में आसानी से हम मुर्गी पालन में 20 हजार से ऊपर का मुनाफा उठा सकते हैं।