विज्ञापन

12वीं बाद स्टूडेंट्स करियर को लेकर परेशान, तो इस फील्ड में करें ट्राय

  नई दिल्ली:12वीं बाद स्टूडेंट्स करियर को लेकर परेशान रहते हैं।अधिकतर स्टूडेंट्स मेडिकल या इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। बीफॉर्मा का फुल फॉर्म बैचलर्स इन फॉर्मा होता है। फॉर्मा एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसका फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फॉर्मेसी है। मेडिकल में करियर बनाने वालों के लिए डीफॉर्मा या बीफॉर्मा अच्छा विकल्प है। डीफॉर्मा के लिए.

 

नई दिल्ली:12वीं बाद स्टूडेंट्स करियर को लेकर परेशान रहते हैं।अधिकतर स्टूडेंट्स मेडिकल या इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। बीफॉर्मा का फुल फॉर्म बैचलर्स इन फॉर्मा होता है। फॉर्मा एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसका फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फॉर्मेसी है। मेडिकल में करियर बनाने वालों के लिए डीफॉर्मा या बीफॉर्मा अच्छा विकल्प है। डीफॉर्मा के लिए साइंस से 12वीं में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। सरकारी व निजी अस्पतालों में फॉर्मासिस्ट की नौकरी भी कर सकते हैं।

Latest News