विज्ञापन

PM मोदी लगाते तो ‘भारत माता की जय’ के नारे हैं, लेकिन काम करते हैं अडाणी का…राहुल गांधी ने साधा निशाना

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश को बदलने का समय आ गया है। वे बूंदी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत माता की जय’ के बजाय ‘अडाणी जी की जय’ कहना चाहिए। राहुल ने.

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि देश को बदलने का समय आ गया है। वे बूंदी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत माता की जय’ के बजाय ‘अडाणी जी की जय’ कहना चाहिए। राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत माता की जय’ कहते हैं, उनको ‘अडाणी जी की जय’ कहना चाहिए… काम तो उनका करते हैं।’’

 

जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जाति आधारित जनगणना नहीं करवा सकते चाहे कुछ भी हो जाए, क्योंकि मोदी तो अडाणी के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा,‘‘यह काम राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी कर सकती है। जिस दिन जाति आधारित जनगणना हो गई और पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को बात समझ में आ गयी, उस दिन ये देश बदल जायेगा। अब देश को बदलने का समय आ गया है।’’

 

उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर ही ‘भारत माता’ हैं और भारत माता की ‘जय’ तब होगी जब देश में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

Latest News