विज्ञापन

2 घर और एक कार, फ्लाइट में करती है सफर…भीख मांग कर अमीर हुई लड़की, Video देख लोग भी हुए हैरान

नेशनल डेस्क: भीख मांगने वाले कई लोग आम लोगों से इतने ज्यादा अमीर होते हैं, आपको इसकी जानकारी तब होती है जब न्यूज में इनके बारे में सुनते हैं। ऐसे कई मामले आए हैं जिसमें लोग जानकर हैरान रह गए कि शख्स ने सड़क पर भीख मांग-माग कर अपना बैंक बैलेंस इतान भर लिया जितना.

नेशनल डेस्क: भीख मांगने वाले कई लोग आम लोगों से इतने ज्यादा अमीर होते हैं, आपको इसकी जानकारी तब होती है जब न्यूज में इनके बारे में सुनते हैं। ऐसे कई मामले आए हैं जिसमें लोग जानकर हैरान रह गए कि शख्स ने सड़क पर भीख मांग-माग कर अपना बैंक बैलेंस इतान भर लिया जितना कोई सोच भी नहीं सकता। लोग तो यह सोचकर मदद कर देते हैं कि चलों हमें तो भगवान ने दिया, किसी और का भी भला हो जाए लेकिन कई बार लोग सिर्फ दूसरों की भावनाओं के साथ खेलते हैं।

 

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की किसी अच्छ घर से लग रही है, काफी खूबसूरत भी है लेकिन उसने अपने बारे में जो सच्चाई बताई उसे सुन हर कोई हैरान हो गया। उस लड़की ने खुद अपने बारे में बताया कि वो सड़कों पर भीख मांगती है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

 

वायरल वीडियो में क्या?

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की तैयार होकर अदब से बैठी हुई है। वो अपना नाम लाइबा बता रही है। कुल 1 मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो में लड़की बड़े फक्र से बता रही है कि उसने पिछले पांच साल में भीख मांगकर खूब पैसे कमाए हैं। लड़की वीडियो में कह रही है कि वो अपनी पहचान छिपाना नहीं चाहती है और इसलिए सच कह रही है क्योंकि इसे छिपाया भी नहीं जा सकता है। वो खुश होकर येह बात भी बता रही है कि झूठी कहानी लोगों को बताकर वो पैसे मांगती थी और लोग ज्यादा जांच-पड़ताल किए बिना उसे पैसे दे देते हैं और उसकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती है।

 

लड़की बताती है कि उसके पास मलेशिया में अपने दो घर हैं जो उसने भीख मांगकर ही खरीदें, साथ ही उसके पास कार भी है। वो कार के जरिए ही कहीं भी आती-जाती है। मलेशिया में उसका अपना बिजनेस भी है और वह पाकिस्तान अपने रिश्तेदारों से मिलने आती रहती है। इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर @shahfaesal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, इसके साथ कैप्शन लिखा -पड़ोसी देश के एंटरप्रेन्योर। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने वीडियो को अपने चैनल पर शेयर भी किया था, उसी ने लड़की का इंटरव्यू लिया था।

Latest News