शिमला (सृष्टि) : मनाली पहुंचे दिल्ली के टूरिस्ट वाहन में अचानक आग लग गई। अटल टनल रोहतांग की ओर जा रहे इस वाहन में ड्राइवर समेत 5 लोग सवार थे। टनल से थोड़ी देर पहले चलती गाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा तो ड्राइवर ने ब्रेक लगा कर सबको गाड़ी से नीचे उतर दिया।
इस घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई और इस गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया। हालांकि गाड़ी बुरी तरह से जल गई है लेकिन गनीमत यह रही की ड्राइवर की सूझबूझ से वक्त रहते ही सबको गाड़ी से उतर दिया गया था। जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इस गाड़ी में ड्राइवर सहित 5 लोग सवार थे। जिनमें से एक छोटा बच्चा भी था। अग्निशमन टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।