संगरूर : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल और राघव चड्डा, संदीप पाठक व समूची पंजाब कैबिनेट मौजूद रही। सीएम मान ने कहा आज बहुत पवित्र दिन है आज हम श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मना रहे है। सरकार आपकी है क्योंकि आप लोगों ने ये सरकार चुनी हैं। सरकार ने आज पुन का काम यानी तीर्थ यात्रा स्कीम शुरू की है। आज यहां से ट्रेन तख्त श्री हुजूर साहिब के लिए रवाना हो रही है।
सीएम मान ने बताया कि 13 ट्रेनें शुरू की गई है। आज पहली ट्रेन 1040 श्रद्धालुओं को लेकर धार्मिक स्थल जायेगी। 300 श्रद्धालु अमृतसर से 220 जलंधर से 520 धुरी से श्री हुजूर साहिब रवाना हो रहे है। मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि एक ही है परमात्मा ने मुझ पर यह किरपा की। इस ट्रेन में मेडीकल टीम भी है अगर किसी की खुदा ना खास्ता तबियत खराब हो तो ट्रेन में ही उस श्रद्धालु को ट्रीटमेंट मिल सके।
वहीं सीएम मान ने एक घोषणा करते हुए कहा कि इसके साथ ही आटा दाल स्कीम भी शुरू हो रही है। इस स्कीम के तहत घर-घर आटा दाल पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि, आज कोई राजनीतिक बातें करने नहीं आया क्योंकि उनका काम तो 1 तारीख को ही हो गया था वो वहां आये नहीं अब लोग उनसे पूछते है कि क्यों 1 तारीख की डिबेट में नहीं गये।