विज्ञापन

SIM Card Rules: अगर आप भी नया सिम कार्ड लेने की सोच रहे, तो पहले जान ले ये नियम

  नई दिल्ली: सरकार ने देश में साइबर फ्रॉड के मामलों में कमी लाने की दिशा में यह कदम उठाया है। जिसके चलते आज से यानी 1 दिसंबर से नए सिम कार्ड नियम लागू हो रहे हैं। इससे सिम कार्ड खरीदने, बेचने और बदलने संबंधी नियमों में क्या बदलाव हुआ और इसका हम सभी पर.

 

नई दिल्ली: सरकार ने देश में साइबर फ्रॉड के मामलों में कमी लाने की दिशा में यह कदम उठाया है। जिसके चलते आज से यानी 1 दिसंबर से नए सिम कार्ड नियम लागू हो रहे हैं। इससे सिम कार्ड खरीदने, बेचने और बदलने संबंधी नियमों में क्या बदलाव हुआ और इसका हम सभी पर क्या प्रभाव पड़ेगा ये जानना आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही बल्क सिम कार्ड खरीदने के नियम भी अब बदल गए हैं। तो चलिए जानते हैं….

# इन नियमों के तहत अगर आप नया सिम खरीदने जा रहे हैं या फिर आप एक सिम कार्ड बेचने वाले विक्रेता है तो आपका यानी कस्टमर का तो वेरिफिकेशन (New SIM Verification Rules) होगा ही, साथ-साथ विक्रेता का भी वेरिफिकेशन होगा और उसे सिम कार्ड का रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। वहीं, सिम डीलरों का पुलिस वेरिफिकेशन भी अब अनिवार्य होगा। नए सिम कार्ड नियम धोखाधड़ी से निपटने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं। इन नियमों का पालन नहीं करने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।

# इसमें सिम खरीदने (New SIM Rules)की संख्या भी सीमित कर दी गई है।एक पहचान के आधार पर, अभी भी 9 सिम कार्ड तक ले सकते हैं। अब नए नियमों के तहत, नए सिम कार्ड खरीदने या किसी मौजूदा नंबर पर नए सिम के लिए आवेदन करने के लिए आधार के साथ ही डेमोग्राफिक डेटा अनिवार्य होगा।

# नए नियमों में बल्क सिम कार्ड खरीदने या बेचने के लिए आपके पास बिजनेस कनेक्शन होना जरूरी है। वहीं, अगर आप आपने किसी सिम कार्ड को डिएक्टिवेट करवाते हैं तो उसके 90 दिन पूरे होने के बाद ही किसी दूसरे कस्टमर को वह सिम इश्यू किया जा सकता है।

 

 

 

Latest News