नई दिल्ली: जमीन, जायदाद के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी कोलियर्स इंडिया ने प्रफुल्ला अग्रवाल को प्रबंध निदेशक (ग्राहक रणनीतिक समाधान खंड) नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उनके पास रियल एस्टेट क्षेत्र में कई प्रमुख कंपनियों के साथ काम करने का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।
कोलियर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी का ध्यान अपनी सेवाओं का विस्तार करने, नए बाजारों में उतरने और रियल एस्टेट एवं निर्माण प्रौद्योगिकी में प्रभावशाली प्रगति करने पर है। बेंगलुरु में रह रहीं प्रफुल्ला अग्रवाल मुख्य रूप से रणनीतिक समाधानों और ग्राहक से जुड़ाव के प्रयासों को बढ़ाने और देखरेख करने के लिए बनाई गई इस नई भूमिका को निभाएंगी। वे निर्माण और रियल एस्टेट क्षेत्र में तकनीकी प्रगति पर केंद्रित विशेष कार्यों पर रणनीतिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।