विज्ञापन

इन कंपनियों में है दुनिया का सबसे बढ़िया वर्क कल्चर, मिलेगी लाखों में Salary

  नई दिल्ली: Fortune मैग्जीन का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह मैग्जीन हर साल कई तरह के ऐसे डेटा रिलीज करती है जिसको जानने की चाहत दुनिया के हर एक इंसान में होती है, जैसे- दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन?, दुनिया की सबसे पावरफुल महिला की लिस्ट। हाल ही में Fortune मैग्जीन.

 

नई दिल्ली: Fortune मैग्जीन का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह मैग्जीन हर साल कई तरह के ऐसे डेटा रिलीज करती है जिसको जानने की चाहत दुनिया के हर एक इंसान में होती है, जैसे- दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन?, दुनिया की सबसे पावरफुल महिला की लिस्ट।

हाल ही में Fortune मैग्जीन के रिसर्च पार्टनर ने साल 2023 की World’s Best Workplaces की लिस्ट जारी की है, जिसमें टॉप ऐसी कंपनियों को शामिल किया गया है, लगातार 13वें साल जारी हुई इस इंटरनैशनल लिस्ट में दुनियाभर के 62 लाख एंप्लॉयीज का सर्वे किया गया।

1.हॉस्पिटैलिटी कंपनी Hilton नंबर-1 पर है,इसमें 1.6 लाख कर्मचारी हैं।

2. 220 देशों में मौजूदगी रखने वाली DHL Express इस लिस्ट में नंबर 2 पर है।

3. फार्मा कंपनी AbbVie नंबर 4 पर तो Teleperformance नंबर 5 पर है।

4. Deloitte ने छठवां स्थान पाया है. इसके पास 456,826 कर्मचारी हैं।

5. नंबर 7 पर Salesforce, 8 पर Stryker, और 9 पर Cadence का नाम है।

6. प्रोफेशनल सर्विस कंपनी Accenture इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है।

Latest News