बठिंडा : मुख्यमंत्री भगवंत मान की बठिंडा में होने वाली रैली को लेकर मोड मंडी के सभी स्कूलों को बंद किए जाने वाले आदेशों पर सरकार काफी ज्यादा सख्त हो गई है। मोड़ मंडी के सभी स्कूलों को बंद करने वाले आदेशों को जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश डिप्टी कमिश्नर की तरफ से जारी कर दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी बठिंडा की तरफ से बिना पूछे ही यह आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके चलते बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर ने जहां जिला शिक्षा अधिकारी से इस मामले में जवाब तलब किया है, वहीं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।