विज्ञापन

हनीट्रैप के जरिये ढाई लाख रूपए की ठगी

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में एक कोचिंग संचालक को अपने मोहजाल में फंसा हनीट्रैप के जरिये ढाई लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। गिर्राज कॉलोनी निवासी कुलदीप चतुर्वेदी ने अपने कोचिंग सेंटर में काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर तिलक नगर निवासी एक युवक एवं उसकी पत्नी को नामजद कर इस बारे.

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में एक कोचिंग संचालक को अपने मोहजाल में फंसा हनीट्रैप के जरिये ढाई लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।

गिर्राज कॉलोनी निवासी कुलदीप चतुर्वेदी ने अपने कोचिंग सेंटर में काम करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर तिलक नगर निवासी एक युवक एवं उसकी पत्नी को नामजद कर इस बारे में मामला दर्ज कराया है। मूल रूप से जघीना निवासी कोचिंग संचालक द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि कुछ माह पहले किसी फर्जकारी के मामले में कम्प्यूटर ऑपरेटर के जेल चले जाने के बाद उसकी पत्नि सहानुभूति में उससे सामान एवं पैसा लेती रही लेकिन जेल से रिहा होने के बाद महिला के पति ने अपनी पत्नी के साथ उसके अश्लील फोटो एवं वीडियो को वायरल करने की धमकी देते 20 लाख रुपए की डिमांड कर डाली, साथ ही डरा धमका कर ढाई लाख रुपए की रकम भी ऐंठ ली।

कोचिंग संचालक के अनुसार हनीट्रैप में फंसकर वह डर गया और डिप्रेशन में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया लेकिन किसी तरह से उसकी जान बच गई। थाना कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Latest News