आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बने आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। जानकारी के लिए बता दें के इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी दुबई के कोका कोला एरीना में चल रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। पैट कमिंस ने सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सैम करन को पिछले साल पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। आपको बता दें कि साल 2020 में भी पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी थे।