मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन की आने वाली फिल्म फाइटर का दूसरा गाना इश्क जैसा कुछ रिलीज हो गया है।सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर अहम किरदार में हैं। फाइटर का दूसरा गाना इश्क जैसा कुछ रिलीज हो गया है। इस गाने में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण का हॉट केमेस्ट्री नजर आ रही है।
इश्क जैसा कुछ गाने को विशाल, शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी ने गाया है। वहीं, इसका म्यूजिक विशाल और शेखर की जोड़ी ने ही कंपोज किया है। गाने को गीतकार कुमार ने लिखा है। गाने को समुद्र किनारे फिल्माया गया है।फिल्म फाइटर का प्रोडक्शन वायाकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने मिलकर किया है। फाइटर,गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी।