ग्रेटर नोएडा: मौजूदा विश्व चैंपियन स्वीटी बूरा और दो बार की एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी ने सातवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। जीबीयू इंडोर में स्वीटी को 81 किग्रा मैच में 4-1 से जीत हासिल करने से पहले रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की अल्फिया से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, वहीं टोक्यो ओलंपियन पूजा ने 75 किग्रा मुकाबले में नागालैंड की रेनू के खिलाफ दबदबा बनाए रखा और 5-0 से शानदार जीत हासिल की। .