सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पार्टी इतिहास और साहित्य अध्ययन संस्थान से संग्रहित पुस्तक बेल्ट एंड रोड पहल पर शी चिनफिंग के व्याख्यान (वर्ष 2023 संस्करण) हाल ही में प्रकाशित हुई ।
इस पुस्तक में बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण पर सितंबर 2013 से नवंबर 2023 के दौरान शी चिनफिंग के 78 अहम आलेख शामिल किये गये ।
18वीं सीपीसी कांग्रेस के बाद शी चिनफिंग ने रचनात्मक रूप से बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण का प्रस्ताव रखा ,जो विभिन्न देशों की जनता का शांति व विकास का अनुसरण करने के समान सपने पर आधारित है ।इस प्रस्ताव ने विश्व के लिए पूर्व की बुद्धिमत्ता से भरी समान समृद्धि व विकास की योजना पेश की है ,जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर सहनिर्माण के साझेदारों की सक्रिय प्रतिक्रिया मिली ।
शी चिनफिंग ने इस पुस्तक में बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण के सिद्धांतों ,समृद्ध विषयों ,लक्ष्यों और मार्गों पर विस्तृत व्याख्यान किया ,जो बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग और गुणवत्ता विकास ,विभिन्न देशों का आधुनिकीकरण पूरा करने और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय की स्थापना के लिए भारी महत्व रखता है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)