विज्ञापन

अंबाला में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें,घने कोहरे के कारण देरी से चल रही कई ट्रेनें

अंबाला: जैसे जैसे फॉग बढ़नी शुरू हुई है वैसे वैसे ट्रेन लेट होने की संख्या भी बढ़ने लगी है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से 30 मिनट से लेकर 9 घंटे तक ट्रेन लेट हो रही है। अगर संख्या की बात करे तो पांच से छ दर्जनें ट्रेन लेट चल रही है।

- विज्ञापन -

आगे अगर और ज्यादा कोहरा पड़ता है तो लेट ट्रेन की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। वैसे रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए हर उपाय किए जा रहे है, चाहे वो रेलवे प्लेटफार्म की सफाई की बात हो या फिर कैंटीन में खाने पीने की व्यवस्था।

यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है। वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के सुविधा के लिए फुल रिफंड का भी प्रावधान किया गया है। अगर तीन घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट होती है तो यात्री फुल रिफंड ले सकते है जो अलग अलग माध्यम में उपलब्ध है घने कोहरे के कारण देरी से ट्रेनें चल रही है।

Latest News