चीन व रूस के राष्ट्रपतियों ने एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी

31 दिसंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी। इस दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2023 में अभूतपूर्व परिवर्तन और अस्थिर अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के सामने चीन रूस संबंधों का स्वस्थ व स्थिर विकास बना रहा ।हमारे समान मार्गदर्शन में दोनों पक्षों का.

31 दिसंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एक-दूसरे को नये साल की बधाई दी।

इस दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2023 में अभूतपूर्व परिवर्तन और अस्थिर अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के सामने चीन रूस संबंधों का स्वस्थ व स्थिर विकास बना रहा ।हमारे समान मार्गदर्शन में दोनों पक्षों का राजनीतिक विश्वास और गहरा हुआ, रणनीतिक समन्वय अधिक घनिष्ट हुआ और पारस्परिक सहयोग में निरंतर नयी उपलब्धियां हासिल की गयीं ।चीन रूस व्यापार निर्धारित समय सीमा से ही पहले 2 खरब अमेरिकी डॉलर के लक्ष्य पर पहुंच गया है।

शी चिनफिंग ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पुतिन के साथ घनिष्ठ आवाजाही बनाए रखकर द्विपक्षीय संबंधों का सही दिशा में संचालन सुनिश्चित करने को तैयार हूं ।
वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि पिछले साल हमारे बीच दो बार वार्ता हुई ,जिसने नये युग में रूस चीन सर्वांगीण रणनीतिक समन्वय साझेदारी में मजबूत शक्ति डाली है ।विश्वास है कि दोनों पक्षों की समान कोशिशों से दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में अधिक बड़ी सहयोगी उपलब्धियां हासिल करेंगे ।
उस दिन चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने भी एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजा ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News