गगरेट के प्राचीन द्रोणाचार्य शिवबाड़ी मंदिर में नए साल पर श्रद्धालुओं ने टेका माथा

गगरेट (सुखविंदर पाल) : आज सिर्फ नया नए साल का पहला दिन ही नहीं है बल्कि आज साल का पहला सोमवार भी है, जिसके चलते आज गगरेट ही नहीं बल्कि दूर-दूर के राज्यों से भी श्रद्धालुओं ने प्राचीन द्रोणाचार्य शिवबाड़ी मंदिर में माथा टेका। आपको बता दें ऊना जिला के गगरेट विधान सभा क्षेत्र में.

गगरेट (सुखविंदर पाल) : आज सिर्फ नया नए साल का पहला दिन ही नहीं है बल्कि आज साल का पहला सोमवार भी है, जिसके चलते आज गगरेट ही नहीं बल्कि दूर-दूर के राज्यों से भी श्रद्धालुओं ने प्राचीन द्रोणाचार्य शिवबाड़ी मंदिर में माथा टेका। आपको बता दें ऊना जिला के गगरेट विधान सभा क्षेत्र में स्थित अम्बोटा नामक स्थान पर हरी-भरी जंगलनुमा विशाल बाड़ी के बीचों-बीच और स्वां नदी के किनारे भोले बाबा का प्राचीन मंदिर स्थित है। जिसे प्राचीन द्रोणाचार्य शिवबाड़ी मंदिर गगरेट के नाम से जाना जाता है, जिसमें भगवान शिव पावन पिंडी के रूप में विराजमान हैं। यहां लोग पावन शिवलिंग की ॐ नम शिवाय:’ मंत्र जाप के साथ पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक करके अपने जीवन में खुशहाली की कामना करते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News