विज्ञापन

किसान भवन और किसान हवेली में ऑनलाइन बुकिंग शुरू : बरसट

2023-24 वित्तीय वर्ष (दिसंबर तक) में किसान भवन के माध्यम से 2.63 करोड़ रुपए की आमदन

- विज्ञापन -

मोहाली: पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने चंडीगढ स्थित किसान भवन और श्री आनंदपुर साहिब (रोपड) स्थित किसान हवेली में ऑनलाइन बुकिंग के लिए वैब पोर्टल लांच किया। इस मौके पर बरसट ने कहा कि अब लोग मौके पर कमरे बुक करवाने के साथ-साथ इस वैब पोर्टल के माध्यम से किसी भी जगह से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि kisanbhawan.emandikar.an-pb.in वैबसाइट द्वारा बुकिंग करवाने के साथ-साथ अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि किसान भवन 3 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए हर प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां 40 बैडरूम और 115 डॉरमैट्री बैड हैं।

उन्होंने बताया कि यहां रावी और चिनाव नाम से 2 कांफ्रैंस हॉल हैं। उन्होंने बताया कि किसान हवेली, श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़) में आधुनिक सुविधाओं से भरपूर कुल 14 कमरे हैं। बरसट ने बताया कि किसान भवन में लगातार बुकिंग चल रही है। यहां अप्रैल में 7 लाख 8 हजार350 रुपए की आमदनी हुई थी, वहीं दिसंबर माह तक यह बढकर 43 लाख 2 हजार 154 रुपए तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि 2023-24 वित्तीय वर्ष (दिसंबर तक) में 2 करोड़ 63 लाख 34 हजार 730 रुपए मंडी बोर्ड को किसान भवन के माध्यम से आमदन हुई।

Latest News