देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर थाने के झांजरा क्षेत्र में मंगलवार को एक खाली प्लॉट में रखे 6 गैस सिलेंडरों में से 2 से अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों की सांस लेने में दिक्कत के साथ ही आंखों में जलन होने लगी। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों का रेस्क्यू किया और सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
झाझरा में क्लोरीन गैस सिलेंडरो में हुए रिसाव की घटना में प्लॉट के मालिक और केयरटेकर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इस मामले में प्लॉट के मालिक दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी बी- 29 निर्भय नगर, आगरा तथा केयरटेकर नरेंद्र कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी पटेल नगर की लापरवाही होने पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, चौकी प्रभारी झाझरा द्वारा दी गई तहरीर थाना प्रेम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।