विज्ञापन

टोरेंट समूह ने वाइब्रेंट गुजरात में किये 47350 करोड़ रु के चार करार

बिजली, दवा और सिटी गैस वितरण क्षेत्र में काम करने वाले उद्योग समूह टोरेंट ने गुजरात सरकार

अहमदाबाद: बिजली, दवा और सिटी गैस वितरण क्षेत्र में काम करने वाले उद्योग समूह टोरेंट ने गुजरात सरकार के साथ कुल 47350 करोड़ रुपये के नये निवेश के चार करार किये हैं। इसकी घोषणा समूह के मानद अध्यक्ष सुधीर मेहता ने शुक्रवार को यहां वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के समापन पर की।

मेहता ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कारोबार में आसानी की व्यवस्था संस्थागत रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रगतिशील नीतियों के कारण कारोबार में आसानी के साथ-साथ निवेश आकर्षित करने में भी मदद मिली है। श्री मेहता यहां दसवें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यावसायिक सम्मेलन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुये 20 साल पहले जब पहली बार यह सम्मेलन आयोजित किया था तो उस समय बहुत से विदेशी निवेशकों को राज्य में सुविधा और सहायता को लेकर आशंकायें थीं।उस समय से लेकर आज तक यह सम्मेलन बहुत बदल गया है। इस सम्मेलन और राज्य सरकार की सहायता से आज गुजरात ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि के एक इंजन के रूप में अपनी ताकत और मजबूत की है।


उन्होंने बताया कि इस बार के इस सम्मेलन के दौरान उनके समूह ने राज्य में कुल 47350 करोड़ रुपये के चार करार किये हैं और इसके लागू होने पर राज्य में 26 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इनमें पहला करार एक हजार 45 मेगावाट क्षमता की पनबिजली और 3050 मेगाटवाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का करार है।

इस पर 30 हजार 650 करोड़ रुपये का निवेश होगा। दूसरा करार बनासकांठा में सात हजार मेगावाट के सौर ऊर्जा पार्क की अवसरंचना के विकास के लिये 4500 करोड़ रुपये के निवेश के लिये है। समूह ने ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना पर 7200 करोड़ रुपये का निवेश करने और अहमदाबाद, गांधीनगर ,सूरत, दाहेज एसईजेड और मंडल बेचराजी एसआईआर में बिजली वितरण कारोबार में 500 करोड़ रुपये के निवेश के भी करार किये हैं।

Latest News