जालंधर-पठानकोट हाइवे पर गांव एमां मांगट के पास धुंध के कारण पुलिस मुलाजिमों की बस सड़क पर खड़ी ट्रक से जा टकराई। हादसे में गुरदासपुर के दो पुलिस मुलाजिमों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी अमीपुर और महिला कांस्टेबल शालू राणा निवासी न्यू लित्तर कालोनी के तौर पर हुई है। दोनों की मौत की सूचना मिलते ही परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम मृतकों का सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कांस्टेबल शालू राणा (26) एक साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुई थी। वह सुबह गुरदासपुर आने के लिए बस में सवार हुई थी, लेकिन रास्ते में हादसे के कारण उसकी मौत हो गई। मृतक का परिवार नेपाल से संबंध रखता है। वह काफी समय से गुरदासपुर की न्यू लित्तर कालोनी में रह रहे थे। वह अपने पीछे माता-पिता और दो छोटे भाई-बहन छोड़ गई है। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल के पिता गणेश पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सेवादार का काम करते हैं।