भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में एक बार फिर तस्करी को नाकाम कर छह सोने के बिस्कुटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि 112वीं वाहिनी की सीमा चौकी ताराली-1 के जवानों ने सोमवार को उस वक्त तस्कर को दबोचा जब वह बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी का प्रयास कर रहा था। जब्त सोने का वजन 686 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 44.32 लाख रुपए से अधिक है।