लुधियानाः (सुरेश)। जवद्दी इलाके में ऐले ग्रीन रिसोर्ट में चल रहे शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां पर गोली चलने से युवक घायल हो गया। शादी समारोह में डी.जे. पर गाना बदलने को लेकर हुए विवाद में युवक ने दो से तीन गोलियां चला दीं। शादी समारोह में गोली चलने से घायल हुए युवक को घायलावस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डी.एम.सी. रैफर कर दिया है। इस घटनाक्र म में घायल हुए युवक की पहचान 23 वर्षीय गुरसेवक सिंह विक्की के रूप में हुई है, जोकि बाराती था। घटना की सूचना मिलते ही ए.सी.पी. साऊथ गुरइकबाल सिंह व थाना दुगरी समेत एस.बी.एस. नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच दौरान कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। यहां बता भी दें कि पुलिस की टीम ने जब कुछ युवकों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले जाने लगी, तब पुलिस की टीम के साथ उनमें से कुछ युवक उलझ पड़े। जानकारी के मुताबिक रिसोर्ट में पक्खोवाल के नजदीक गांव लित्तरां से बारात आई थी, जबकि लड़की वाले सुनेत इलाके के हैं। शादी समारोह को सभी लोग एन्जॉय कर रहे थे। इसी दौरान बारात के साथ कुछ युवक डी.जे. पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान गाना बदलने को लेकर वहां पर विवाद शुरू हो गया।
वहां पर मौजूद एक युवक ने एक से तीन गोलियां चला दी, जिससे वहां पर डांस कर रहे गुरसेवक सिंह विक्की के छाती पर गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया, जिसे तुरंत उसके साथियो ने घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को सूचित कर दिया। ए.सी.पी. साऊथ गुरइकबाल सिंह का कहना है कि शादी समारोह में गोली चलने से एक युवक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। रिसोर्ट की सी.सी.टी.वी. फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उनकी टीम ने पूछताछ के लिए कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया है। इस मामले में गोली चलने के कारणों का पता लगाकर जांच उपरांत अगली कार्रवाई की जाएगी।