विज्ञापन

विधायक इंदरजीत कौर मान ने ‘आप दी सरकार आप दे द्वार’ अधीन नकोदर में विशेष कैंप का किया दौरा

कहा-पंजाब सरकार का प्रयास ,लोगों को सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने में मील का पत्थर साबित होगा।

जालंधर (पंकज) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बिना किसी परेशानी के उनके घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए सरकार ने ‘आप दी सरकार आप दे द्वार’ जैसा लोक पक्षीय प्रयास किया है। यह बात विधायक इंदरजीत कौर मान ने मंगलवार को ‘आप दी सरकार आप दे द्वार’ अभियान अधीन वार्ड नं. 1, गांव तलवंडी सलेम और गिल सहित अएन्य गांवों में लगाए गए विशेष कैंपों का दौरा करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह पहलकदमी लोगों को उनके द्वार पर सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाने और उनकी समस्याओं के समाधान में सफलता की नई कहानी बनाएगी। विधायक ने कहा कि इस अभियान के तहत राज्य में कैंप लगाकर लोगों को सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। इंदरजीत कौर मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की यह पहल लोगों को सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इन कैंपों में विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही छत के नीचे लोगों को सेवाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है, जिससे लोगों के समय की बचत होती है और उन्हें सरकारी दफ्तरों में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कैंप संबंधी प्रतिक्रिया ली। उन्होंनें इस बात पर खुशी व्यक्त की कि लोग सरकार की इस पहल की प्रशंसा कर रहे है और बढ़िया प्रतिक्रिया दे रहे है। बता दें कि इन कैंपों द्वारा लोगों को जन्म सर्टीफिकेट, आय सर्टीफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट की एक से अधिक कापियां , दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टीफिकेट,फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टीफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है।

इस दौरान एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज सब-डिविजन के गांव लोहगढ़, मंडियाला, तलवंडी सलेम, गिल और नकोदर शहर के वार्ड नं. 1में विशेष कैंप लगाकर लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ देने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया गया है। उन्होंने सब डिवीजन के लोगों से आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की हैं।

Latest News