विज्ञापन

सुलतानपुर के विशेष न्यायालय में सपा के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय पर दो मामलों में आरोप तय

अभियोजन पक्ष ने बताया कि पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन व बिना अनुमति रैली करने के मामले में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था।

- विज्ञापन -

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक विशेष अदालत में समाजवादी पार्टी(सपा) के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय के खिलाफ दो मामलों में आज आरोप तय किये गये ।

अभियोजन पक्ष ने आज यहां बताया कि सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन व बिना अनुमति रैली से जुड़े दो मामलों में आज अदालत में आरोप तय किया गये। आज पूर्व विधायक पाण्डेय सह आरोपियों सहित विशेष न्यायालय में हाजिर हुए। जहां विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने दो मुकदमों में आरोपियों विरुद्ध आरोप तय किये।

अभियोजन पक्ष ने बताया कि पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन व बिना अनुमति रैली करने के मामले में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था। अभियोजन पक्ष ने बताया कि दोनों मुकदमे कोतवाली देहात में दर्ज हैं तथा दोनों मामलों में सारे आरोपियों ने जमानत करवा ली है। आज पूर्व विधायक संतोष पांडेय सह आरोपियों मोहम्मद नईम, अलोक तिवारी, रामानंद सिंह, तैय्यब, अब्दुल कय्यूम, इरफ़ान, जाफर अली, राकेश सिंह, आकाश सिंह, सत्यपाल यादव व परमात्मा यादव अदालत पहुंचे थे तथा मजिस्ट्रेट ने आरोपों के बारे में पूछा तो सबने नकार दिया और मुकदमा चलाने की याचना की।

Latest News