विज्ञापन

किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर लगाया जाम, प्रशासन को दिया 1 मार्च तक का अल्टीमेटम

हिसार: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हिसार के लघु सचिवालय पर जाम लगा दिया। इस दौरान किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे किसानों और प्रशासन के बीच फिर से वार्ता हुई।

- विज्ञापन -

कई घंटों की वार्ता के बाद किसानों ने प्रशासन को एक मार्च तक का समय दिया है। किसानों ने कहा कि अगर 1 मार्च तक उनकी बीमा क्लेम राशि नहीं दी गई। तो दोबारा से पक्का मोर्चा लगाकर जाम लगाया जाएगा, हिसार में किसान संगठन लघु सचिवालय में इकट्ठा हुए

और जमकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई सभी संगठनों के किसान नेता यहां पहुंचे।भारतीय किसान यूनियन महिला प्रदेश अध्यक्षा सुमन हुड्डा भी किसानो के धरने को समर्थन देने पहुची। हिसार में किसान नेत्री सुमन हु़ड्डा बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर गरजी है।

- विज्ञापन -

Latest News