विज्ञापन

Recipe: इस Weekend बच्चों को बनाकर खिलाएं ये Macaroni Pasta, खाकर हो जाएंगे खुश

इस Weekend बच्चों को ये Macaroni Pasta बनाकर जरूर खिलाएं।इस रेसिपी को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और ये बहुत स्वादिष्ट होती है।

सामग्री (Ingredients)

250 ग्राम – मैकरोनी पास्ता
4 बड़े चम्मच – टोमेटो केचप
1 – पीली शिमला मिर्च
1 – लाल शिमला मिर्च
1 – शिमला मिर्च
2 – प्याज
2 बड़े चम्मच – मक्खन
50 ग्राम – चेडर चीज़
1/2 छोटा चम्मच – सफेद मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच – मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
1/4 कप – मक्का


 विधि (Recipe):

-सबसे पहले एक साफ चॉपिंग बोर्ड लें और सभी सब्जियों को धोकर काट लें।

-बाद में इस्तेमाल के लिए कटी हुई सब्जियों को अलग रख दें।

-अब एक बर्तन में पानी के साथ मैकरोनी पास्ता डालें। आधा छोटा चम्मच नमक डालकर मिलाएं।

-अब मीडियम आंच पर मैकरोनी को नरम होने तक पकने दें।

-इसके बाद एक कढ़ाई लें और इसे मीडियम आंच पर रखें। उसमें मक्खन गरम करें।- जब मक्खन पिघल जाए तो उसमें प्याज, कॉर्न और शिमला मिर्च डालें
और सब्जियों को नरम करने के लिए भूनें।

-क्रंची बनाए रखने के लिए इन्हें चलाते रहें। ढक्कन से नहीं ढकें।

-सब्जियां मसाले में पकाएं और उबली हुई मैकरोनी के साथ मिलाएं।

-सब्जियों के भुनने के बाद इसमें टोमेटो केचप डाल दें। अच्छी तरह से चलाएं और फिर कढ़ाई में लाल मिर्च पाउडर, सफेद मिर्च पाउडर और नमक डालें।

-एक बार और चलाए तथा सब्जियों को 5-7 मिनट तक पकाएं।

-अंत में उबली हुई मैकरोनी को कढ़ाई में डालें और 5 मिनट के लिए और पकाएं।

-मैकरोनी पास्ता तैयार है। इसे प्लेट में निकाल लें और कद्दूकस किए हुए पनीर के साथ गार्निश करें। गरमागरम सर्व करें।

Latest News