विज्ञापन

टिकटॉक वीडियो बनाते चली गोली, विवाहिता की मौत

अमृतसर। पाकिस्तान पंजाब के बहावलनगर शहर के हवेली लाखा इलाके में टिकटॉक वीडियो शूट करने की कोशिश के दौरान एक विवाहिता ने गलती से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों के हवाले से पुलिस ने बताया कि बहावलनगर की सना (21) की शादी मिनचिनाबाद में हुई थी। घटना.

अमृतसर। पाकिस्तान पंजाब के बहावलनगर शहर के हवेली लाखा इलाके में टिकटॉक वीडियो शूट करने की कोशिश के दौरान एक विवाहिता ने गलती से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों के हवाले से पुलिस ने बताया कि बहावलनगर की सना (21) की शादी मिनचिनाबाद में हुई थी। घटना के दिन वह हवेली लाखा में अपने रिश्तेदारों के साथ थी। घटना शुक्र वार देर रात की है। जब महिला घर में लाइसैंसी पिस्तौल लेकर आई और वीडियो बनाने लगी। वह कंधे पर बंदूक रखकर महिला सिपाही जैसा पोज देने की कोशिश कर रही थी कि तभी पिस्तौल चल गई और गोली उसकी दाहिनी कनपटी पर लगी।

Latest News