झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव कबलाना जिला झज्जर के तौर पर हुई है।
जांच अधिकारी के अनुसार, मृतक कुलदीप के माता-पिता और उसके दो भाईयों की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक घर में अकेला रहता था। गत दिवस उसने अपने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया।
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कुलदीप के जहरीला पदार्थ खाने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक की बहन लक्ष्मी की सूचना पर पुलिस कार्यवाहीं की है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।