विज्ञापन

Palwal में युवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी परिवार ने दी जान से मारने की धमकी, चार के खिलाफ केस दर्ज

पलवल: हरियाणा के पलवल में फिर से मानवता शर्मसार हुई। घटना उस समय की है जब एक युवती अकेले ही घर वापस जाने के लिए निकल पड़ी। तभी उसे अकेला देखकर 2 युवकों ने युवती को किडनैप कर उसका ब्लातकार किया। आरोपी परिवार से जब पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर बात की तो.

पलवल: हरियाणा के पलवल में फिर से मानवता शर्मसार हुई। घटना उस समय की है जब एक युवती अकेले ही घर वापस जाने के लिए निकल पड़ी। तभी उसे अकेला देखकर 2 युवकों ने युवती को किडनैप कर उसका ब्लातकार किया। आरोपी परिवार से जब पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर बात की तो आरोपी परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। युवती के पिता ने एक महिला सहित 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है

युवती के पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया की उसके भाई के यहां शादी समारोह में परिवार के सभी सदस्य व्यस्त थे। उनके भाई की बेटी की शादी थी। समारोह के बाद उनकी बेटी अकेले ही घर वापस जा रही थी। तभी रास्ते में उनकी बेटी को अकेला देख कर आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपियों के पहचान इम्तियाज और समुन के रूप में हुई है। इम्तियाज ने खेत में ले जा कर युवती का रेप किया। वही समुन खेत से बाहर निगरानी के लिए खड़ा रहा।

जब इस मामले की शिकायत आरोपियों के परिवार से की गई तो परिजनों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने कि धमकी दी। और कार्यवाही करने के लिए भी मना कर दिया। उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह ने बताया की आरोपियों के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Latest News