नई दिल्ली: हवाई जहाज से सफर करना काफी आरामदायक होता है। क्योकि आप बेहद कम वक्त में अपने स्थान तक पहुंच जाते हैं। लेकिन कई बार एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए आदमी 2-2 घंटे लाइन लगा रह जाता है। सभी जानते हैं कि सिक्योरिटी चेक के लिए लाइन में खड़ा रहना कितना परेशानी वाला काम होता है। उस समय आपके मन में भी ऐसा ख्याल तो जरूर आता होगा की इससे अच्छा होता कि आप कार या ट्रेन से ही चले जाते।
लेकिन इस तनाव से बचने का एक तरीका हैतो आज मैं इसी समस्या को लेकर एक ट्रिक बताउंगी जो आपको घंटो लाइन में खड़े होने से बचाएगी। दरअसल आप जब सिक्योरिटी जांच के लिए लाइन के पास पहुंचें। तो दाईं और जाने की बजाय हमेशा बाईं ओर की लाइन में जाएं। यह लाइन सबसे दूर होती है जिस कारण इस लाइन में पैसेंजर आमतौर पर कम होते हैं। इसके पीछे की सोच बेहद सरल है क्योकि जयादातर लोग दाएं हाथ के होते हैं।
इसलिए वे दाईं ओर की सिक्योरिटी जांच वाली लाइन में ही जाते हैं। ऐसे में अगर आप बाईं ओर जाते हैं तो आप सिक्योरिटी जांच को शायद पहले पार कर लेंगे। इस ट्रिक से आपका समय तो बचेगा ही और साथ में लाइन में लंबे वक्त तक खड़े रहने से भी राहत मिलेगी। एक और हैक बेहद काम का है। यदि आपको शांत रहना पसंद है तो सुबह की उड़ान बुक करें। यदि सुबह जाएंगे तो आप कोई टीवी शो आराम से देख पाएंगे। सब लोग उस वक्त फ्रेश भी होते हैं। इसलिए आप सुबह की उड़ान बुक कर सकते है।