विज्ञापन

सहारनपुर में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

आरोपी की पहचान अनीस उर्फ मंचू और आसिफ के रूप में हुई। शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की कुतुबशेर थाना पुलिस ने छापेमारी करके अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने रविवार को छापेमारी के दौरान आरोपियों से 9 देशी तमंचे, 4 अर्ध-निर्मति तमंचे, चार जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए।

आरोपी की पहचान अनीस उर्फ मंचू और आसिफ के रूप में हुई। शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में जुर्म कूबल कर लिया है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों की मांग बढ़ गई है, इसलिए अवैध हथियारों की आपूर्त िकी कोशिशें चल रही हैं। एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कुतुबशेर थाना में आईपीसी की संबंधित धाराओं के मामला दर्ज कर उन्ज़्हें न्यायालय में समक्ष पेश किया जाएगा।

Latest News