यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के लिए खुशियों का त्योहार होली उसे समय शौक में बदल गया। जब दोस्तों के साथ होली खेलने गए चिट्ठा मंदिर रोड निवासी साहिल (16) की नहर में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई।
होली के पावन अवसर पर लोग परिवार के साथ समय बिताने की बजाय बाहर जाकर शराब पीकर समय व्यतीत करने से बाज नहीं आते जिस दौरान उनकी कई बार आपस में लड़ाइयां भी होती हैं और कई बार अनचाही दुर्घटनाएं भी हो जाती है ऐसा ही साहिल नाम के व्यक्ति के साथ भी हुआ। मृतक साहिल के दोस्त लोकेश और विकास ने बताया कि होली के दिन सोमवार दोपहर को अपने 10 दोस्तों के साथ दादूपुर हैड पर होली खेलने अपनी बाईकों पर गए थे।
वहां पर खाना खाने के दौरान साहिल नहर में नहाने उतर गया। जबकि उसे तैरना नहीं आता था। उसके गहरे पानी में डूबने पर लुकेश और विकास ने बाहर निकाला तो वह बेसुध था। नजदीकी अस्पतालों में लेकर जाने पर उसे इलाज नही मिला। रास्ते में मिली एंबुलेंस ने भी कोई मदद नहीं की। जब उसे ट्रामा सेंटर में लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साहिल अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था।
आज उसका 10वीं कक्षा का आखरी पेपर था। दोस्तों ने बताया कि होली पर साहिल ने शराब पी थी। बुड़िया थाना पुलिस के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार 174 के तहत कार्रवाई की गई।