नंगल: बीती रात तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश ने काफी नुक्सान किया हैं। कहीं पेड़ गिरे तो कहीं सरकार द्वारा लगाए बड़े बड़ साइन बोर्ड उड़ गए तो कहीं इस तेज आंधी के कारण बिजली के तारे टूट गई जिससे आज बाद दोपहर तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप्प रही और बीबीएमबी व पॉवर कॉम के कर्मचारियों को बिजली सुचारू रूप में लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उधर नंगल ऊना मुखय मार्ग पर लगा एक बड़ा साईन बोर्ड गिर गया जिससे इस मार्ग के दोनों और बड़े वाहनों की लंबी लाईने लगी रही। भगवान का शुक्र है कि जब यह हादसा हुआ उस समय सड़क पर टै्रफिक नामात्र ही थी नही तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।