नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से बुधवार को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और आगामी लोकसभा चुनावों से पहले दोनों राज्यों में अपने सुशासन के एजेंडे के प्रभावी प्रचार-प्रसार का आह्वान किया। मोदी ने इन वर्चुअल बैठकों में सार्थक चर्चाओं में भाग लिया, प्रमुख मुद्दों पर अपने विचार रखे और जमीनी स्तर की पहल पर प्रतिक्रिया मांगी।