बठिंडा: बीती 4 अप्रैल को स्थानीय बंगी नगर गली नंबर 6 के पास से मिली थी कि एक युवक की लाश की पहचान माडल टाउन फेस वन निवासी भूपिंदर सिंह के तौर पर हुई। इस मामले में थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने दो युवकों पर ज्यादा मात्ना में नशा देकर उसकी जान लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इसमें एक आरोपित युवक चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दूसरे साथी लेफ्टी की तलाश की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए थाना कैनाल कालोनी के पुलिस अधिकारी सुखमंदर सिंह ने बताया कि मृतक युवक के भाई ने पुलिस को बयान देकर बताया है कि 30 वर्षीय भूपिंदर सिंह युवक पहले नशे करता था, लेकिन उन्होंने उसे एक नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवाकर उसका इलाज करवाया था।
जिसके बाद से मृतक भूपिंदर सिंह ने नशा छोड़ दिया था। परजिनों के अनुसार बीती 4 अप्रैल को आरोपित चंदन कुमार और लेफ्टी उनके घर पर आए और उसके भाई भूपिंदर सिंह को अपने साथ लेकर चले गए। देर शाम तक जब उसका भाई घर नहीं लौटा, तो उसने लेफ्टी को फोन कर पूछा, तो उसने कहा कि वह उसके भाई गुरु द्वारा साहिब माडल टाउन फेस वन के पास छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने भाई की काफी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। अगले दिन 5 अप्रैल को उन्हें समाचार पत्नों के जरिए पता चला कि एक युवक की लाश मिली है। जब उन्होंने सिविल अस्पताल की मोर्चरी में जाकर लाश की पहचान की, तो वह उसके भाई भूपिंदर सिंह की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित चंदन और लेफ्टी ने उसके भाई को मारा है।
जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बंगी नगर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो पता चला कि उक्त दोनों आरोपितों ने मृतक भूपिंदर सिंह को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जा रहे और उसकी लाश को बंगी नगर गली नंबर छह के पास फेंककर फरार हो गए है। यही बात घटना वाले दिन घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया था कि मृतक युवक को दो मोटरसाइकिल सवार कथित तौर पर फेंककर गए हैं। पुलिस अधिकारी सुखमंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मृतक के परजिनों की शिकायत पर आरोपित चंदन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लेफ्टी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।