DGP Gaurav Yadav की देखरेख में बठिंडा पुलिस हुई हाईटेक, पोर्टेबल Wi-Fi, सोलर, पीटीजेड CCTV कैमरे लॉन्च

बठिंडा। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के निर्देशानुसार मार्गदर्शन में एसपीएस परमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, बठिंडा रेंज, बठिंडा दीपक की देखरेख में आईपीएस एसएसपी बठिंडा ने आज तकनीकी की दिशा में एक और नई पहल शुरू की है। पंजाब पुलिस का आधुनिकीकरण सौर ऊर्जा से संचालित और आसानी से पोर्टेबल 4जी, वाई-फाई-आधारित.

बठिंडा। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के निर्देशानुसार मार्गदर्शन में एसपीएस परमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, बठिंडा रेंज, बठिंडा दीपक की देखरेख में आईपीएस एसएसपी बठिंडा ने आज तकनीकी की दिशा में एक और नई पहल शुरू की है। पंजाब पुलिस का आधुनिकीकरण सौर ऊर्जा से संचालित और आसानी से पोर्टेबल 4जी, वाई-फाई-आधारित सीसीटीवी बठिंडा जिले में कैमरे लॉन्च किया है। इन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर लाइव नजर रखी जा सकेगी।

इन सीसीटीवी कैमरों के लाभ

  1. इन कैमरों को संचालित करने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होती है।
  2. ये कैमरे सौर ऊर्जा से चार्ज होने के बाद 12 से 18 घंटे का बैकअप देते हैं।
  3. ये कैमरे ठोस तिपाई स्टैंड पर लगे होते हैं, जिन्हें एक व्यक्ति आसानी से हिला सकता है एक जगह से दूसरी जगह।
  4. इन कैमरों में 4जी सिम और वाई-फाई तकनीक की मदद से इनकी लाइव फुटेज देखी जा सकती है।
  5. इन कैमरों में लगे PTZ कैमरे को दूर बैठकर 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
  6. ये कैमरे 7 दिनों तक की सीसीटीवी फुटेज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  7. इन कैमरों का ऑडियो लाइव भी सुना जा सकता है और कैमरे में लगे स्पीकर के जरिए भी कंट्रोल रूम से कैमरों के पास खड़े कर्मचारियों से बातचीत की गई।
  8. इन पोर्टेबल कैमरों का उपयोग विभिन्न कर्तव्यों जैसे चौकियों की निगरानी के लिए आसानी से किया जा सकता है।
  9. सौर ऊर्जा से चलने वाले इन कैमरों को किसी बिजली की आवश्यकता नहीं होती है।
  10. इन कैमरों में लाइव फुटेज मॉनिटरिंग, रिकॉर्डिंग और ऑडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स मदद करेंगे।
  11. इन पोर्टेबल कैमरों को स्टैंड से हटाकर किसी वाहन या किसी अन्य पर लगाया जा सकता है।
- विज्ञापन -

Latest News