यमुना नगर(हरीश कोहली): ऐंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने सूचना आधार पर दो युवक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे की पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाईक को बेचने के लिए कलानौर से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अनिल राणा रामकुमार रणधीर सिंह की टीम गठन किया गया।
टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जहां शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक चोरी की बाइक पर आते दिखाई दिए। जांच के दौरान उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। इन आरोपियों की पहचान मांड़खेड़ी निवासी अर्जुन व मुस्तकीन के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों से चोरी की साथ बाइक बरामद हुई है।
इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि आरोपी पिछले 1 साल से लगातार बाइक चोरी कर रहे थे। आरोपियों ने 2023 में कपाल मोचन मेले से बाइक चोरी की। इसके अलावा मधु कॉलोनी, सेक्टर 18, थाना शहर यमुनानगर एरिया से तीन बाइक चोरी की सभी बाइक 2023 की चोरी है। इसके अलावा तीन बाइक उन्हें ऐसी अवस्था में मिली है जिनकी जांच की जा रही है।