विज्ञापन

ट्रैक्टर व डोजर की डिलीवरी देने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी

तय समय पर न तो डिलीवरी दी, न ही पेमेंट वापिस की। जब रुपए वापिस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी।

- विज्ञापन -

यमुनानगर: तय समय पर न तो डिलीवरी दी, न ही पेमेंट वापिस की। जब रुपए वापिस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 17 थाना पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, बीसीसी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड सैक्टर 17 में मैंटिनेंस मैनेजर के पद पर जयबीर चहल कार्यरत हैं। उनकी कंपनी ने असम के शिलांग में नेशनल हाईवे बनाने का टेंडर लिया हुआ है।

जिसमें कंपनी ने काम के लिए ट्रैक्टर व डोजर की आवश्यकता थी। इस दौरान जोन डियर ट्रैक्टर की अधिकृत एजेंसी के डीलर जयोकृष्णा पुकौन व उसकी पत्नी मोरोमी पुकोन से बात की। 30 अक्टूबर 2023 को आरोपितों ने 26 लाख रुपये कीमत के हिसाब से दो डोजर की कुटेशन बनाकर बनाकर भेजी कार्यालय में भिजवाई। जिस पर कंपनी ने ट्रैक्टर व डोजर खरीदने के बारे में एजेंसी के पते मार्डन एग्रो इंडस्ट्रीयल एकोपेंटस, बेलटोला बाजार, बेलटोला तिनाली बीके रोड गोवाहाटी असम पर भेजी थी।

जिसमें आरोपित दंपती ने कहा था कि पेमेंट भेज दो। दस दिन बाद ट्रैक्टर व डोजर की डिलिवरी दे दी जाएगी। आरोपितों के खाते में अलग-अलग कर 16 लाख रुपये भिजवा दिए लेकिन तय समय पर उन्हें डिलिवरी नहीं दी गई। इस बारे में जोन डियर कंपनी में भी शिकायत की लेकिन वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस वजह से उन्हें रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। अब न तो उनके रुपये वापस मिले और न ही ट्रैक्टर व डोजर की डिलिवरी मिली। पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest News