विज्ञापन

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता RP Singh पहुंचे अमृतसर, Taranjit Singh Sandhu से की चुनावी चर्चा

इसी कड़ी के तहत आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह अमृतसर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी तरणजीत सिंह संधू से मिलने पहुंचे।

- विज्ञापन -

चंडीगढ़/अमृतसर : बीजेपी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। बीजेपी के केंद्रीय नेताओं और राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं ने राज्य पर जमकर निशाना साधा है। इसी कड़ी के तहत आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह अमृतसर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी तरणजीत सिंह संधू से मिलने पहुंचे। इस मौके पर आरपी सिंह ने तरनजीत सिंह संधू से चुनावी गतिविधियों, भविष्य की राजनीतिक रणनीति और केंद्र की मोदी सरकार की विकास योजनाओं को गुरु नगरी अमृतसर के हर निवासी तक पहुंचाने पर लंबी चर्चा की।

इस अवसर पर, तरणजीत सिंह संधू, जिनकी एक अनुकरणीय पंथ पृष्ठभूमि है और पंथ के दिग्गज तेजा सिंह स्वतंत्र के पोते हैं, ने सरदार आरपी सिंह के साथ जिला और पंजाब स्तर के मुद्दों और भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में पंजाब के विकास की संभावनाओं पर खुलेआम चर्चा की हैं।

तरनजीत संधू ने आरपी सिंह को बताया कि लोकसभा क्षेत्र अमृतसर के मतदाता चार जून से पहले अच्छे चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित हैं। प्रतिक्रिया भर रही हैं। गुरु नगरी के लोग पहली जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि राज्य की पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों का सफाया किया जा सके और राज्य को डबल इंजन सरकार बनने की राह पर चलाया जा सके। इस अवसर पर डाॅ. इस अवसर पर शहरी भाजपा के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू और बड़ी संख्या में अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Latest News